ज़िले के विभिन्न थानाक्षेत्रों में बदमाशों की गिरफ्तारी में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 40 अभियुक्त गिरफ्तार

प्रयागराज: ज़िले में शुरू हुए ऑपरेशन पाताल को कामयाबी मिल रही है। इस ऑपरेशन के तहत पुलिस ने अब तक 40 अपराधियों और अलग-अलग मुकदमों में वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 22 तमंचे, कई कारतूस व बम भी बरामद किए गए हैं। मुटठीगंज पुलिस ने कुख्यात अपराधी सांवरे पंडा समेत तीन को दबोचा है। अभियान की सफलता को देखते हुए इसे अगले 24 घंटे के लिए और बढ़ा दिया गया है। माना जा रहा है कि इससे अपराध और अपराधियों पर अंकुश लग सकेगा।

बदमाशों में मची है खलबली

नवागत एसएसपी अभिषेक दीक्षित ने शनिवार शाम से ऑपरेशन पाताल को शुरू किया था। इसके तहत सभी सीओ व थानेदारों को अवैध असलहों की धरपकड़ के लिए लगाया गया था। ज़िले के विभिन्न थानाक्षेत्रों में बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्ज़े से असलहे बरामद किए। इस कार्रवाई में तेज़ी आई है। वहीं, बदमाशों में खलबली मची हुई है।

टॉपटेन में शामिल अपराधी भी दबोचा गया

शहर में मुटठीगंज पुलिस ने टॉप टेन अपराधी गोपाल दत्त तिवारी उर्फ सांवरे पंडा, रजत जायसवाल और प्रांजल केशवानी को तीन तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। इनके खिलाफ 18 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। अतरसुइया पुलिस ने मो. आसिफ, साकिब को अवैध असलहे के साथ दबोचा।

 पूरे जनपद में पुलिस बदमाशों की धरपकड में जुटी

खुल्दाबाद और कीडगंज पुलिस ने भी तीन-तीन बदमाशों को पकड़ा। धूमनगंज, करेली, कोतवाली, कर्नलगंज, नैनी, सरायममरेज, मांडा समेत गंगापार व यमुनापार के भी कई थानों की पुलिस ने अपराधियों को तमंचा, कारतूस व बम के साथ गिरफ्तार किया।

Post a Comment

0 Comments