4 जुलाई से नमाज़ियों के लिए खोली जाएगी जामा मस्जिद

ज़ोहर की नमाज़ के बाद मस्जिद बंद हो जाएगी
असर से मग़रिब तक जामा मस्जिद खुली रहेगी
9 बजे रात से नाइट कर्फ्यू शुरू हो जाता इसलिए ईशा और फज्र में वही लोग नमाज़ अदा करेंगे जो मस्जिद के अंदर हैं।

वायरस फैलने के कारण एक नमाज़ी से दूसरे नमाजी़ के बीच दूरी बनाए रखना ज़रूरी होगा

नमाज़ अदा करने के लिए जा-ए-नमाज़ साथ लेकर आएं

सभी लोग वुज़ू अपने अपने घर से करके आएं

Post a Comment

0 Comments