बिहार में कुदरत का कहर,आकाशीय बिजली गिरने से 83 लोगो की मौत,अलर्ट जारी


बिहार में कुदरत का कहर,आकाशीय बिजली गिरने से 83 लोगो की मौत,अलर्ट जारी

पटना । बिहार में आज गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने और आंधी-तूफान से भारी तबाही हुई. बिजली गिरने से बिहार में 83 लोगों की मौत हो गई । जबकि कई लोग झुलस गए ।

बिहार के 23 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से मानवीय क्षति हुई है । सबसे ज्यादा मौत गोपालगंज में हुई जहां पर 13 लोग मारे गए । जबकि मधुबनी और नबादा में 8-8 लोग मारे गए ।

बिहार में 8 जिले ऐसे हैं जहां पर कम से कम 5 लोगों की मौत हुई है । ये जिले हैं गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, सिवान, बांका, दरभंगा, भागलपुर के अलावा मधुबनी और नबादा ।
इस बीच मौसम विभाग ने बिहार के लिए 72 घंटे का अलर्ट जारी किया है । मौसम विभाग में बिहार में अगले 72 घंटे में भारी बारिश होने को लेकर आज गुरुवार को अलर्ट जारी किया ।

Post a Comment

0 Comments