अरे ये क्या जौनपुर के संदिग्ध कोरोना सैम्पलों को BHU ने लौटाया

अरे ये क्या जौनपुर के संदिग्ध कोरोना सैम्पलों को BHU ने लौटाया
जौनपुर । कोरोना के महामारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग को कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। संसाधनों की कमी के कारण मरीजों को भर्ती कर उपचार करना जहां चुनौती है वहीं संक्रमण की चेन रोकने के लिए अधिक से अधिक नमूनों की जांच में बाधा आ रही है। शासन के आदेश पर नमूना तो लिया गया लेकिन ओवरलोड का हवाला देते हुए बीएचयू ने छह जून को जांच करने से हाथ खड़ा कर दिया। नमूना लौटाने के बाद वैकल्पिक व्यवस्था के तहत आनन-फानन में पीजीआइ में रविवार को 450 नमूना भेजा गया।
वैश्विक महामारी की एक माह से जनपद में बाढ़ है। वहीं महानगरों से आए लाखों परदेसियों का अभियान चलाकर अधिक से अधिक नमूना लिया जा रहा है। नमूना अधिक पेंडिग होने के कारण बीएचयू ने जांच से मना करते हुए शनिवार को भेजे गए नमूनों को लौटा दिया। शासन से वार्ता के बाद लिए गए 750 नमूनों में आज 450 नमूना पीजीआइ भेजा गया है।

Post a Comment

0 Comments