प्रयागराज: हंडिया थाना क्षेत्र के भिटिया का पूरा टेला गांव में मैजिक की चपेट में आने से मासूम की मौत हो गई। सुबह करीब नौ बजे क्षेत्र के भिटिया का पूरा टेला गांव निवसी लवकुश बिंद का मासूम बच्चा निखिल बिंद (2) घर के पास खड़ंजे पर खेल रहा था। इस दौरान एक मैजिक मुर्गी का दाना लादकर मुर्गी फ़ार्म पर जा रहा था। जिसके चपेट में आने से मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।
परिजन घायल बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद गुस्साए परिजन बच्चे का शव लेकर हंडिया कोतवाली पहुंचे उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर रोष जताया। परिजनों का आरोप था कि सूचना के कई घंटे बाद भी पुलिस नहीं पहुंची। परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में कहा है कि क मासूम निखिल घर के पास बने खड़ंजे से जा रहा था।
गांव के ही अभयराज बिंद पुत्र हरिशंकर बिंद ने उसी समय मैजिक गाड़ी से मुर्गी का दाना लादकर तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक गाड़ी को चलाते हुए जा रहा था। चालक ने बच्चे को टक्कर मार दी। कोतवाल हंडिया सुनील सिंह से बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मृतक बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
0 Comments