नेपालियों से शादी करना भारतीय महिलाओं को पड़ा महंगा,जानिए क्या हुआ


नेपालियों से शादी करना भारतीय महिलाओं को पड़ा महंगा,जानिए क्या हुआ

नेपाल की सत्तारुढ़ पार्टी नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के सचिवालय की एक बैठक में नेपाली पुरुषों के साथ विवाह करने वाली विदेशी महिलाओं को शादी के सात साल बाद नागरिकता देने के फ़ैसले को अनुमति दे दी गई है ।

सचिवालय की बैठक में पार्टी ने यह फ़ैसला लिया है जिसके प्रस्ताव को संसदीय राज्य मंत्रालय और सुशासन समिति संसद को भेजेगी ।
फ़ैसले की जानकारी देते हुए पार्टी के प्रवक्ता नारायण काजी श्रेष्ठ ने कहा कि सचिवालय की बैठक में नेपाली पुरुष से शादी करने वाली विदेशी महिला को सात साल बाद अपनी पुरानी नागरिकता त्यागने का प्रमाण या उससे जुड़ा प्रमाण दिखाकर नेपाली नागरिकता दी जाएगी ।
उनका कहना है कि यह क़ानून भारत सहित सभी विदेशी महिलाओं पर लागू होगा ।

Post a Comment

0 Comments