सामाजिक कार्यो में राकेश श्रीवास्तव की उपस्तिथि मतलब कायस्थ समाज की उपस्तिथि : डॉ अशोक अस्थाना



सामाजिक कार्यो में राकेश श्रीवास्तव की उपस्तिथि मतलब कायस्थ समाज की उपस्तिथि : डॉ अशोक अस्थाना

जौनपुर। कायस्थ कल्याण समिति जौनपुर द्वारा बीआरपी इंटर कॉलेज के सभागार मे अभिनंदन समारोह का भव्य आयोजन किया गया जिसमें लोकप्रिय, हर दिल अजीज, श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव जी के परिवहन विभाग से 33 वर्षों के अनवरत सेवा उपरांत सेवानिवृत्ति होने पर, बीआरपी इंटर कॉलेज (कायस्थ पाठशाला) के नवनिर्वाचित  प्रबंधक हरीशचंद्र श्रीवास्तव जी, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नामित सभासद भाजपा के वरिष्ठ नेता मनीष श्रीवास्तव व एडीजी एससी-एसटी सुनील अष्ठाना जी का  माल्यार्पण, पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्रम दे कर जोरदार अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर समिति ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रत्येक व्यक्ति को थर्मल स्कैन कर के व सैनीटाइज़ कर के  सभागार में स्थान दिया साथ में मास्क वितरित किया गया।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष डा. अशोक अष्ठाना ने राकेश श्रीवास्तव जी की जीवन के उतार-चढ़ाव खुशी और संघर्ष पर प्रकाश डाला और श्री श्रीवास्तव के कार्यों को सराहा, साथ ही नवनिर्वाचित प्रबंधक श्री हरीश श्रीवास्तव जी को भी ढेर सारी बधाई व नामित सभासद मनीष श्रीवास्तव को समाज में एक अलग पहचान बनाने का आशीर्वाद दिया।

संस्था के संरक्षक प्रदीप श्रीवास्तव जी ने कहा कि राकेश श्रीवास्तव जिस कार्य के लिए लगते हैं उसमें इतिहास बनाते हैं। 7 बार राज्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बने जो इतिहास उन्होंने बनाया है शायद ही कोई दूसरा व्यक्ति आगे बनाये।
हरीश चंद्र श्रीवास्तव की टीम को बधाई दिया व बीआरपी ग्राउंड में लगे गेट के लिऐ सराहना की। 

दिलीप श्रीवास्तव (प्रबंधक) मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका ने लोगों को ढेर सारी शुभकामनाएं दिया।

डॉ अखिलेश श्रीवास्तव जी ने राकेश श्रीवास्तव के लिए रिटायरमेंट को समाज मे नई पारी की शुरुआत बताया।
संस्था के संस्थापक सदस्य प्रदीप अष्ठाना जी ने कहा जो बड़ा दायित्व राज्य सरकार ने 33  वर्षों के लिए सौंपा हुआ था उस पर 100% खरा उतरने  के लिए और अपने आप को सिद्ध करने का  यह जश्न है। साथ ही साथ हरिश्चंद्र श्रीवास्तव व मनीष श्रीवास्तव को शुभकामनाएं दिया।
 
भाजपा नेत्री किरन श्रीवास्तव, डॉ गणतंत्र श्रीवास्तव, संजय अस्थाना, विपनेश जी , शशि मोहन अष्ठाना, डॉ संजय, रवि श्रीवास्तव, सुरेश अस्थाना आदि ने अपने-अपने विचार रखे। 

कार्यक्रम में डॉ रवि श्रीवास्तव, राजेंद्र जी, प्रदीप अस्थाना, दयाल शरण, डॉ अखिलेश, प्रदीप श्रीवास्तव, शशिमोहन अष्ठाना, डॉ गणतंत्र (युवा अध्यक्ष), डा. धनंजय, राजेश तिवारी, राजकिशोर श्रीवास्तव, उदयमणि वर्मा, पवन मौर्या, एडवोकेट आलोक रंजन, राजकपूर श्रीवास्तव, मयंक नारायण, एडीजे संजय, राजन श्रीवास्तव आदि स्वजाति बंधु उपस्तिथ रहे।
कार्यक्रम का संचालन प्रदीप श्रीवास्तव और आभार महासचिव गौरव श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments