प्रयागराज: जलकल विभाग के लेखाधिकारी सुजीत कुमार पर हमले के आरोपी पार्षद विनोद सोनकर समेत तीन आरोपियों को खुल्दाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सुजीत ने एक दिन पहले रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया था कि 30 अप्रैल को विभाग के निलंबित कर्मचारी विनोद कुमार पटेल व दिलीप भारतीय ने कार्यालय में घुसकर गाली गलौच करते हुए उससे मारपीट की। इस दौरान बाहर मौजूद पार्षद विनोद सोनकर ने उनका साथ दिया। खुल्दाबाद इंस्पेक्टर ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
तमंचा लेकर घूमते मिले टॉप दस में शुमार तीन अपराधी, गिरफ्तार
मुट्ठीगंज पुलिस ने थाने के टॉप दस में शुमार तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। खास बात यह कि वह तमंचा लेकर घूमते मिले। इनमें गोपाल उर्फ सांवरे पंडा, रजत जायसवाल व प्रांजल केसरवानी शामिल हैं। गोपाल व रजत पर 10-10 जबकि प्रांजल पर छह केस दर्ज हैं। उधर अतरसुइया पुलिस ने चोरी की बाइक संग करेली निवासी साकिब व मो. आसिफ को गिरफ्तार किया है।
0 Comments