विधायक लीना तिवारी की मेहनत लाई रंग, कई दशकों पुराना बसुही पुल का पलटेगा दिन



विधायक लीना तिवारी की मेहनत लाई रंग, कई दशकों पुराना बसुही पुल का पलटेगा दिन

मड़ियाहू, जौनपुर। अंग्रेजों के समय की बना पुल के निर्माण की शिलान्यास से क्षेत्र की जनता में हर्ष।विधायक डॉ लीना तिवारी की पहल और अथक प्रयास से जमालापुर के सीर स्थित बसुही नदी की बरसों पहले बनी जर्जर पुल अब दोबारा निर्माण होगा। सेतु निगम के प्रोजेक्ट का मंगलवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ऑनलाइन शिलान्यास किया। जिसमें उन्होंने जौनपुर जनपद के मड़ियाहू की एक परियोजना का शिलान्यास किया। लुम्बिनी-दुद्धी स्टेट हाईवे -5 के जमालापुर के सीर स्थित बसुही नदी के बहुप्रतीक्षित पक्के पुल के निर्माण का शिलान्यास उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने वाराणसी के सर्किट हाऊस मे वीडियो कांफ्रेस के माध्यम किया। 921.59 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पुल से मड़ियाहू क्षेत्र का विकास होगा। इसको लेकर क्षेत्र की जनता में अत्यधिक हर्ष की लहर है।

विधायक डॉ लीना तिवारी ने दूरभाष पर बताया कि मंगलवार को वाराणसी स्थित सर्किट हाऊस कार्यालय में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय के द्वारा ऑन लाइन के माध्यम शिलान्यास हुआ। मड़ियाहू क्षेत्र के लिए सरकार द्वारा दी गई इस बड़ी सौगात को लेकर विधायक लीना तिवारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का धन्यवाद भी व्यक्त किया है। ऑनलाइन शिलान्यास के दौरान मछलीशहर सांसद बीपी सरोज और कार्यक्रम में सेतु निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments