पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ आज आप पार्टी करेगी प्रदर्शन

पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ आज आप पार्टी करेगी प्रदर्शन

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी दिल्ली में आज पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन करेगी। आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने बताया कि पार्टी पेट्रोल व डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ सुबह 11 बजे देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगी।

दरअसल बीते तीन हफ्तों में पेट्रोल और डीजल के दामों में 22वीं बार वृद्धि की गई। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियां सोमवार को पेट्रोल के दाम में पांच पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 13 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई। इस अवधि में पेट्रोल के दाम में कुल मिलाकर 9.17 रुपए और डीजल के दाम में 11.14 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हो चुकी है।

कांग्रेसियों ने दिल्लीभर में किया प्रदर्शन

इससे पहले सोमवार को प्रदेश कांग्रेस ने सोमवार को दिल्लीभर में पेट्रोल पंपों पर प्रदर्शन कर विरोध जताया। प्रतीकात्मक विरोध जताने के लिए तांगे, बैल और भैंसा गाड़ी के साथ-साथ कारों को रस्सियों से खींचा गया। प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्लीभर के अधिकतर पेट्रोल पंपों पर भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।


प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी उपराज्यपाल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देने के लिए राज निवास तक जाने के लिए एक घोड़ा गाड़ी पर निकले। ज्ञापन में उन्होंने तेल की कीमतों को तुरंत प्रभाव से वापस लेने की मांग की, लेकिन उन्हें व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आइपी कॉलेज के पास सिविल लाइंस पेट्रोल पंप पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया। सभी को मौरिस नगर पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष जयकिशन, अभिषेक दत्त, शिवानी चोपड़ा भी मौजूद थीं। 

बता दें कि पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ रहे दाम को लेकर केंद्र सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर है। विपक्षी दलों की मांग है कि तेल के दाम किए जाएं क्योंकि कोरोना काल में लोग वैसे ही परेशान हैं। 

Post a Comment

0 Comments