प्रीति मर्डर में पुलिस को परिजनों पर शक,देवर-ससुर से पूछताछ जारी



प्रीति मर्डर में पुलिस को परिजनों पर शक,देवर-ससुर से पूछताछ जारी
जौनपुर । बरसठी थाना क्षेत्र के रसुलहां गांव में रविवार की रात घर में सोई विवाहिता की सिर कूंचकर हत्या करने वाले कातिल को पुलिस दूसरे दिन भी पकड़ नहीं सकी है। छानबीन में जुटी पुलिस के शक की सुई मृतका के स्वजनों की तरफ ही घूम रही है। देवर के बाद पुलिस ने ससुर सहित चार संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है।

उक्त गांव की प्रीति (26) पत्नी विनोद कुमार पटेल का खून से लथपथ शव सोमवार की सुबह उसके कमरे में बेड के नीचे पड़ा मिला था। उसकी हत्या सिर कूंचकर की गई थी। कपड़े अस्त-व्यस्त होने से आशंका जताई जा रही थी कि हत्या से पूर्व उसके साथ दुष्कर्म किया गया लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि नहीं हुई है। मृतका के काल डिटेल खंगालने पर पता चला कि रविवार की रात प्रीति ने पुणे में रहने वाले अपने पति विनोद से बात की थी। कई महीनों के कॉल डिटेल से साफ हो गया कि वह सिर्फ पति व कुछ चुनिदा रिश्तेदारों से ही वार्ता करती थी। पुलिस इस बात को भी लेकर हैरत में है कि आखिरकार क्यों घटना की सूचना स्वजनों ने उसके पति को नहीं दी। मौके पर आए एसपी अशोक कुमार ने दोपहर विनोद को खुद घटना की जानकारी दी। प्रीति सुरेरी भानपुर गांव निवासी लाल बहादुर पटेल की पुत्री थी। उसकी शादी सन् 2012 में हुई थी। शादी के आठ साल बाद भी उसके कोई संतान पैदा नहीं हुई थी। इसे लेकर स्वजन उसे ताने मारते थे। पिता की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक मुन्नाराम धुसिया में बताया कि जल्द ही पर्दाफाश कर हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments