आयुक्त व आईजी ने पीड़ितों के घर पहुंचकर दिलाया मदद का भरोसा

जौनपुर। आयुक्त वाराणसी मण्डल दीपक अग्रवाल तथा आईजी जोन वाराणसी विजय सिंह मीणा ने सरायख्वाजा थानान्तर्गत ग्राम भद्देठी पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की। आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही हुए नुकसान के लिए उन्हें मुआवजा भी दिलवाया जाएगा। मंगलवार की शाम ग्राम भद्देठी में दो समुदायों के बच्चों के बीच जानवर चराने को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसके बाद गांव के प्रधान पति आफताब उर्फ हिटलर द्वारा झगड़े को शांत कराया गया लेकिन पीड़ितों ने बताया कि एक बार झगड़ा शांत कराने के बाद पुनः देर शाम प्रधान पति तथा उसके लड़के एवं सलीम के साथ लगभग 400 से अधिक लोगों ने हरिजन बस्ती पर धावा बोलकर नंदलाल, नींबूलाल, फिरतू, राजाराम, जीतेंद्र, सेवालाल सहित कई घरों में आग लगा दी तथा तोड़फोड किया। कई गाड़ियों को भी तोड़ा गया। आग लगने से तीन बकरियां एवं एक भैंस की मृत्यु भी हो गई। आयुक्त ने पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। जिन लोगों का भी नुकसान हुआ है उनको समुचित मुआवजा दिलाया जाएगा। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि लोगों के हुए नुकसान का आकलन कर शासन को अवगत कराएं। अब पीड़ितों को मुआवजा दिलाना सुनिश्चित करें। आईजी विजय सिंह मीणा ने पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया कि सभी दोषियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की जाए। कोई भी दोषी बचने न पाए। उन्होंने गांव वालों को आश्वासन दिया कि डरने की जरूरत नहीं है। किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि इस प्रकरण में प्रधान पति सहित 35 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अन्य दोषियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

Post a Comment

0 Comments