प्रयागराज: ज़िले के नवाबगंज थानाक्षेत्र में बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार महिला, युवक और एक किशोर को रौंद दिया। युवक और किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक लेकर भाग रहे चालक को ग्रामीणों ने घेरकर पकड लिया। जख्मी महिला काे पुलिस ने पास के अस्पताल में ले गई। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे के बाद बाइक ट्रक में फंस गई थी। लगभग दो सौ मीटर ट्रक में घसीटने के चलते बाइक में आग लग गई।
हादसे के बाद ट्रक में फंसी बाइक जली
प्रतापगढ जनपद में कुंडा के महमदपुर निवासी राजेश पाल (35) बुधवार दोपहर सरहज मधु पाल और उसके दस वर्षीय बेटे को बाइक से लेकर उनके गांव कौडिहार के इब्राहिमपुर गांव छोडने आ रहा था। दोपहर लगभग ढाई प्रयागराज-लखनऊ राजमार्ग पर अंधियारी गांव के सामने से बेकाबू ट्रक ने बाइक को रौंद दिया। हादसे के बाद बाइक सवार लोग छिटककर सडक पर गिरे और बाइक ट्रक में फंस गई। लगभग दौ सौ मीटर आगे जाकर ग्रामीणों ने ट्रक को पकड लिया। तब बाइक में आग लगने से जल रही थी। सूचना पर नवाबगंज पुलिस पहुंची। हादसे में राजेश पाल और दस वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई थी।
जख्मी महिला की हालत नाज़ुक , घर में मचा कोहराम
जबकि मधु की खून से लथपथ तडप रही थी। आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ट्रक चालक को पकड़कर थाने ले गई। हादसे की खबर पाकर राजेश के घरवाले भी रोते कलपते घटनास्थल पर पहुंचे।
0 Comments