सबसे पुनीत कार्य है असहायों और दिव्यांगजनों की सेवाः राकेश वर्मा

सुइथाकला, जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में स्थानीय विकासखण्ड कार्यालय परिसर में सोमवार को दिव्यांगजन शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में पहले से चिन्हित 57 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण के रूप में ट्राईसाइकिल प्रदान की गई। मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश वर्मा ने कहा कि दीन दुखी और जरूरतमंद की सेवा करना सबसे पुनीत कार्य है। दिव्यांगजनों का सम्मान एवं उनकी सहायता करना सबसे बड़ा मानव धर्म है। प्रदेश की भाजपा सरकार दिव्यांगों के कल्याण के लिए सतत् प्रयत्नशील है। शिविर में सुइथाकला के 27, सोंधी के 19 व खुटहन विकासखण्ड से 01 दिव्यांग को सहायक उपकरण के रूप में ट्राईसाइकिल प्रदान की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य ने किया। इस दौरान प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी राधेश्याम कन्नौजिया, सहायक विकास अधिकारी (समाज कल्याण) परदेशी राम, एडीओ पंचायत रमाशंकर सिंह, लेखाकार अनिल सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोष सिंह, सुरेश पाण्डेय, संजय सिंह, राजेश उपाध्याय, हृदय नारायण शुक्ल, भीम सिंह आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments