लापरवाही/तहसील परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां

खतौनी आय-जाति व निवास प्रमाण पत्र के लिए पहुंच रही भीड़...

सुल्तानपुर : कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर शारीरिक दूरी का अनुपालन और मास्क व सैनिटाइज़ प्रयोग के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर स्थानीय तहसील कार्यालय में ही इसका अनुपालन नहीं हो रहा है।

तहसील परिसर में लोग खतौनी, आय-जाति निवास व प्रवासियों द्वारा किट लेने समेत कार्यों में शारीरिक दूरी का ख्याल करते नहीं दिख रहे हैं।

गौरतलब हो कि कोई भी प्रवासी भूखे पेट न रह सके, सरकार व जनप्रतिनिधियों द्वारा बार-बार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सभी ने लॉकडाउन के नियमों का अनुपालन करने को भी निर्देश दिए गए है, लेकिन अधिकारियों के सामने ही नियमों को दरकिनार किया जा रहा है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी राम अवतार का कहना है कि तहसील परिसर में आने वाले किसानों को मास्क, सैनिटाइजर व एक मीटर की दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उसके बाद भी अगर कोई उल्लंघन करता है तो कार्रवाई होगी।

Post a Comment

0 Comments