कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

जौनपुर। जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष व स्टेट कोआर्डिनेटर रेयाज अहमद राज ने अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम की गिरफ्तारी के बाद राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट में अपर जिलाधिकारी को सौंपा। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी प्रदेश सरकार की तानाशाही का परिणाम है। प्रदेश अध्यक्ष के गिरफ्तारी की जानकारी लेने पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर लाठीचार्ज सरकार के तानाशाही रवैये को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि शाहनवाज आलम ने कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान निस्वार्थ भाव से लोगों की मदद की है। उत्तर प्रदेश सरकार कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लाठी व मुकदमे के बल पर डराने असफल प्रयास कर रही है लेकिन कांग्रेस का एक कार्यकर्ता झुकने वाला नहीं है। इस मौके पर जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस के महासचिव मोहम्मद नदीम, शफीक अहमद, मोहम्मद शाहनवाज, अशरफ अली, कैफ रेयान, सुजीत, फरदीन, श्रेयांश यादव, मोहमद राहिल, अशरफ आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments