जानिए क्यों फूलपुर में तीन दवा एजेंसी समेत मेडिकल हाल हुआ सील?

जानिए क्यों फूलपुर में तीन दवा एजेंसी समेत मेडिकल हाल हुआ सील?







फूलपुर (आजमगढ़): हथनौरा खुर्द गांव निवासी 30 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। प्रशासन व स्वास्थ्य महकमा सक्रिय हो गया। रविवार को गांव को सील करने के बाद फूलपुर के जिस मेडिकल हाल पर वह काम कर रहा था, उसके सहित अगल -बगल के दो और मेडिकल हॉल को सील कर दिया गया। एसडीएम वागीश कुमार शुक्ला ने बताया कि युवक का अगल- बगल के भी मेडिकल हालों पर आना-जाना था। इसलिए इन्हें सील कर सैनिटाइज कराया जाएगा।

15 दिन पूर्व दिल्ली से आया युवक फूलपुर अस्पताल के सामने एक मेडिकल हाल पर रहता था। वह मेडिकल एजेंसियों से अपने मालिक के मेडिकल हाल पर  दवा लाने का भी काम करता था। युवक का सैंपल 25 जून को लिया गया था। सीएचसी अधीक्षक राम आशीष यादव ने बताया कि संक्रमित युवक के स्वजनों, संपर्कियों और 20 जून को गुजरात से आने के बाद बिना जांच के घर रह रहे युवक के स्वजनों का सैंपल लिया जाएगा। नायब तहसीलदार पंकज शाही ने पुलिस के साथ पहुंच कर कार्रवाई की।

Post a Comment

0 Comments