मुख्य अभियुक्तगण गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे की राड व लाठी बरामद

पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के आदेश / निर्देश के बाबत अपराध अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रा0) व  क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ के निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूँ त्रिवेणी लाल सेन मय हमराह उ0नि0 गोपाल जी तिवारी मय हमराही कर्मचारीगण के दिनांक 01.06.2020 को ग्राम राजापुर नं0 1 में घटित घटना से सम्बन्धित मजरुब मातिवर यादव की दिनांक 04.06.2020 मृत्यु हो जाने के पश्चात घटना में नामित मुख्य आरोपी अवधेश पटेल पुत्र सभाजीत पटेल निवासी राजापुर नं0 1 थाना मड़ियाहूँ जिला जौनपुर तथा प्रकाश में आये अभियुक्त विनोद कुमार पटेल पुत्र मुन्शीलाल पटेल निवासी राजापुर नं0 1 थाना मड़ियाहूँ जिला जौनपुर को मुखबिर की सूचना पर एक पैशन मो0सा0 नं0 UP62AY 5797 के साथ गिरफ्तार किया गया । जिनकी निशानदेही पर उनके मड़हे से आलाकत्ल लोहे का राड व लाठी बरामद किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण उपरोक्त को मा0 न्याया0 के समक्ष रिमाण्ड हेतु प्रस्तुत किया जा रहा है ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 109/2020 धारा 147, 148, 323, 504, 506, 308, 304, 34 भादवि थाना मड़ियाहूँ जौनपुर।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-  
     1. अवधेश पटेल पुत्र सभाजीत पटेल निवासी राजापुर नं0 1 थाना मड़ियाहूँ जिला जौनपुर ।
      2. विनोद कुमार पटेल पुत्र मुन्शीलाल पटेल निवासी ग्राम राजापुर नं0 1 थाना मड़ियाहूँ जिला जौनपुर ।
बरामदगी का विवरण-
1. लोहे का राड व लाठी
गिरफ्तारी/बरामगी करने वाली टीमः  
1.  नि0 त्रिवेणी लाल सेन, प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूँ जौनपुर ।
2.  उ0नि0 श्री गोपाल जी तिवारी, कां0 आदर्श वर्मा, कां0 आलोक सिंह, कां0 सर्वेश विक्रम यादव,  कां0 अनिल सिंह थाना मड़ियाहूँ, जनपद जौनपुर ।

Post a Comment

0 Comments