लेडी डॉन के शूटरों ने की थी पत्रकार की गोली मारकर हत्या
उन्नाव । गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में चार दिन पहले दिनदहाड़े गोली मारकर की गई पत्रकार शुभममणि त्रिपाठी की हत्या का मंगलवार को एएसपी ने खुलासा कर दिया। एएसपी के अनुसार इस घटना में नामजद लेडी डॉन और भूमाफिया दिव्या अवस्थी के इशारे पर उनके नजदीकी ने चार लाख की सुपारी देकर पत्रकार की हत्या कराई थी। एक नामजद व उसके दो साथियों को गिरफ्तार करते हुए इसका खुलासा किया है।
घटना में भूमाफिया दिव्या अवस्थी व उसके नजदीकी सहित 9 नामजदों और दोनों शूटरों की गिरफ्तारी बाकी है। पुलिस के अनुसार पत्रकार द्वारा भूमाफिया के खिलाफ सोशल मीडिया पर चलाई गई मुहिम हत्या का कारण बनी। दिव्या अवस्थी पर 10 हजार व उसके देवर समेत अन्य दो पर 5-5 हजार रुपये का ईनाम भी पुलिस ने घोषित कर दिया है।
0 Comments