गोरखपुर में रिकॉर्डतोड़ कोरोना संक्रमितों की संख्या देख प्रशासन की उड़ी नींद

गोरखपुर: ज़िले में बुधवार को कोरोना संक्रमण के कुल 159 नमूनों की जांच हुई। 132 निगेटिव व 27 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसमें नौ लोग बड़हलगंज के लालगंज निवासी पूर्व संक्रमित मिले एक व्यक्ति के परिवार के हैं। अन्य संक्रमितों में ज्यादातर लोग बाहर से आए हैं। अब ज़िले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 273 हो गई है। इसमें से 181 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। 81 मरीज़ों का इलाज चल रहा है।  बड़़हलगंज के लालगंज निवासी एक ही परिवार के 14, 22, 08, 18, 22, 09, 07, 35, 55 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं। सरदार नगर निवासी 35 वर्षीय व्यक्ति मुंबई, सहजनवां के कटया निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति गौतबुद्ध नगर, उरुवा के अमोढ़ा निवासी 25 व 55 वर्षीय तथा मथखेमकरन निवासी 48 वर्षीय व्यक्ति दिल्ली से आए थे। खोराबार के नागरीपाल निवासी 30 वर्षीय युवक सूरत व 41 वर्षीय व्यक्ति महाराष्ट्र, खोराबार के ही भागलपुर निवासी 35, 65, 48 व 40 वर्षीय व्यक्ति क्रमश: कर्नाटक, गुजरात, मुंबई व महराष्ट्र से आए थे। खोराबार के मैनपुरा निवासी 43 वर्षीय व्यक्ति सूरत से आए थे। सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि सभी के गांव व माेहल्लों को सील कर सैनिटाइज़ करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 

दवा व्यापारी व इंस्‍पेक्‍टर सहित शहर में छह मिले संक्रमित

एक दवा व्यापारी व इंस्‍पेक्‍टर सहित शहर में छह संक्रमित मिले हैं। भालोटिया बाजार के 66 वर्षीय दवा व्यापारी में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं डीआइजी आफ‍िस में काम करने वाले व गोकुल नगरी, एचएन सिंह चौराहा निवासी 55 वर्षीय इंस्पेक्टर भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। तुर्कमानपुर निवासी 65 वर्षीय महिला ईद के पूर्व कोलकाता से आई थीं। मियां बाज़ार निवासी 32 वर्षीय युवक, डीआइजी बंगले के सामने रहने वाले 40 वर्षीय व्यक्ति व तुर्कमानपुर के 22 वर्षीय युवक की कोई ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं है। इन सभी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

Post a Comment

0 Comments