दलित बालिकाओं से छेड़खानी पर CM योगी के कड़े तेवर,गुंडों पर रासुका लगाने का आदेश


दलित बालिकाओं से छेड़खानी पर CM योगी के कड़े तेवर,गुंडों पर रासुका लगाने का आदेश
लखनऊ । आज़मगढ़ में दलित बालिकाओं के साथ छेड़खानी के विरोध पर दलितों पर हुई हमले की घटना में सीएम योगी बेहद सख्त , महराजगंज थाना प्रभारी सस्पेंड । परवेज, फैजान, नूरआलम, सदरे आलम समेत 12 गिरफ्तार । सीएम योगी ने दिए गुंडों पर रासुका लगाने के आदेश , ट्यूबेल पर पानी लेने जा रही दलित बालिकाओं से करते थे छेड़खानी, विरोध करने पर दलितों को बुरी तरह पीटा । प्रदेश के सभी पुलिस कप्तानों को सीएम योगी ने दिया निर्देश, कहीं भी सांप्रदायिक या जातीय घटना हुई तो होगी इंस्पेक्टर और सीओ के ख़िलाफ़ कार्रवाई, एसपी होंगे जवाबदेह ।

Post a Comment

0 Comments