CPI नेता पर अंधाधुंध फायरिंग,हालत नाजुक

CPI नेता पर अंधाधुंध फायरिंग,हालत नाजुक






पूर्वी चंपारण। रविवार की देर रात बिहार में बड़ी वारदात हुई। पूर्वी चंपारण जिले के लखौरा थाना क्षेत्र के पटखौलिया टोला के पास बारात से घर लौट रहे भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी (CPI) नेता बिंदेश्वरी गिरि पर बाइक सवार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। घटना में वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उनका इलाज मोतिहारी के एक निजी अस्‍पताल में चल रहा है।

घर के पास बाइक रोकी, झोंक दी फायरिंग

जानकारी के अनुसार सीपीआइ नेता एक बारात में शामिल हाेने के बाद से अपने एक सहयोगी के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान घर से पहले बगीचे के पास उनपर अंधाधुंध फायरिंग की गई। खास बात यह कि अपराधियों के निशाने पर केवल सीपीआइ नेता थे। घटना में उनकी बाइक चला रहे सहयोगी का बाल भी बांका नहीं हुआ।

सीपीआइ नेता पर चल रहा हत्या का मुकदमा

घटना के कारण फिलहाल ज्ञात नहीं। जानकारी के अनुसार सीपीआइ नेता पर हत्या का एक मुकदमा चल रहा है। पुलिस इसके साथ अन्‍य बिंदुओं को भी ध्‍यान में रख रही है।

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

सूचना पर लखौरा थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस संबंधित क्षेत्र की नाकेबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। हालांकि, पुलिस अभी तक खाली हाथ है। 

Post a Comment

0 Comments