पूर्वांचल के सपा के वरिष्ठ विधायक कोरोना पॉज़िटिव,PGI में एडमिट

पूर्वांचल के सपा के वरिष्ठ विधायक कोरोना पॉज़िटिव,PGI में एडमिट
लखनऊ । समाजवादी पार्टी के एक और बुजुर्ग विधायक कोरोना की चपेट में ।

कईं दिनों से तबियत खराब थी जांच हुई तो कोरोना पाज़ीटिव निकले ।

मेदांता में भर्ती थे अब pgi में शिफ्ट किये जा रहे हैं ।

दो दिन पहले जनपद बलिया में अपने विधानसभा क्षेत्र में भरमण करने गये थे ।वही तबियत खराब हुई  । लखनऊ आ कर इलाज के लिये मेदांता में भर्ती हुए ।कोरोना जांच कराई गई तो रिपोर्ट पाज़ीटिव आई ।

Post a Comment

0 Comments