यूपी के जौनपुर में कोरोना का सितम,RPF के 3 जवानों सहित 19 पॉज़िटिव


यूपी के जौनपुर में कोरोना का सितम,RPF के 3 जवानों सहित 19 पॉज़िटिव
जौनपुर । जौनपुर में कोरोना महामारी थमने का नाम नहीं ले रही है। पीजीआई से आई रिपोर्ट में शुक्रवार को आरपीएफ के तीन जवानों समेत 19 और कोरोना पाॅजिटिव मिलने की पुष्टि हुई है। संक्रमितों में अधिकांश मुंबई से आए थे। थर्मल स्कैनिंग के बाद संक्रमण का लक्षण दिखने पर सात व आठ जून को नमूना लिया गया था। अब जौनपुर में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 393 हो गई है। इनमें 200 एक्टिव जबकि 190 स्वस्थ हो चुके हैं। तीन संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है।

जौनपुर में हर दिन विभिन्न महानगरों से परदेसी आ रहे हैं। थर्मल स्कैनिंग व जांच के बाद जो संक्रमित मिल रहे उनका नमूना लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है। बीते एक माह से आ रही रिपोर्ट में पाॅजिटिव मरीजों की बाढ़ है। गुरुवार की रात पीजीआई से आई रिपोर्ट में 19 कोरोना पाॅजिटिव पाए गए। पीड़ितों में सबसे अधिक बरसठी के चार, मुफ्तीगंज तीन, मड़ियाहूं, मुफ्तीगंज व जफराबाद में दो-दो, सुजानगंज, डोभी और बदलापुर में एक-एक पाॅजिटिव मिले हैं। वहीं जौनपुर जंक्शन पर तैनात तीन आरपीएफ के जवान भी संक्रमितों में शामिल हैं। संक्रमित गांवों को हाॅटस्पाॅट घोषित कर बैरिकेडिंग करने, सैनिटाइजिंग व साफ-सफाई का निर्देश दिया गया है। सभी कोरोना पाजिटिव मरीजों को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अस्थाई एल-1 हास्पिटल में भर्ती किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments