जौनपुर में कोरोना का कहर,आज मिले 140 पॉज़िटिव केस , मचा हड़कंप



जौनपुर । कोरोना संक्रमित व उनके सैम्पल की स्थिति के बारे में डीएम जौनपुर ने बताया कि 1347 सैमपल के रिजल्ट आये। इनमें 1207 नेगेटिव और 140 पॉजिटव हैं। प्रशासन द्वारा भेजे गये रिपोर्ट में बृहस्पतिवार को सात लोगों की मौत हो गयी। अचानक मौत का ग्राफ बढ़ने से दहशत बढ़ गयी है। आज 36 पेसेंट ठीक भी हुए हैं। अब तक 1899 जनपद में कोरोना पॉजिटिव हैं। अब तक जनपद में 30 की मृत्यु हुई है। 996 मरीज ठीक होकर के घर जा चुके हैं।

Post a Comment

0 Comments