जौनपुर। डीएम दिनेश कुमार सिंह ने आज विभिन्न मामलों के आरोपी कुल 28 लोगो के असलहे का लाईसेंस दो किस्तो में निलंम्बित कर दिया है। पहली सूची में 12 लोगो का लाईसेंस सस्पेड किया गया था, दूसरी लिस्ट में भेदठी काण्ड में जेल में बंद सपा नेता जावेद सिद्दीकी समेत 16 लोगो का शस्त्र लाइेसेंस निलंम्बित कर दिया है। डीएम के इस कदम से असलहाधरियों में हड़कंप मच गया है।
दूसरी लिस्ट में नेवढ़ियां थाना क्षेत्र के काजीहद निवासी तारकेश्वरनाथ सिंह पुत्र बबऊ सिंह,लाइनबाजार थाना क्षेत्र के विरहदपुर गांव के निवासी विकास सिंह पुत्र त्रिभुवन सिंह,खेतासराय थाना क्षेत्र के वाराकला के निवासी शहनवाज़ खान पुत्र अब्दुल सलमान, सुजानगंज थाना इलाके के हिम्मत नगर के निवासी मो0 रऊद पुत्र सलाउद्दीन , सरायखाजा थाना क्षेत्र भदेठी गांव के निवासी जावेद सिद्दीकी व उनके भाई जफर सिद्दीकी , बदलापुर थाना क्षेत्र के देनुआ गांव के नीलेश सिंह पुत्र रामकिशुन सिंह ,बदलापुर के भलुवाही गांव के राकेश सिंह,इसी थाना क्षेत्र के अजीत प्रताप सिंह,रविन्द्रनाथ तिवारी पुत्र त्रिभुवन नाथ तिवारी ढेमा, ऊदपुर गेल्हवा गांव के दिनेशमणि त्रिपाठी पुत्र करूणामणि , मीरगंज थाना क्षेत्र के रविशंकर सोनी पुत्र रामसुख निवासी करियांव ,मुंगराबादशाहपुर के गुड़हाई मोहल्ले के निवासी शिवप्रसाद गुप्ता,इसी मोहल्ले के विश्वनाथ गुप्ता व देवी प्रसाद गुप्ता,चंदवक के रामवचन शर्मा लेवरूआ का नाम शामिल है। इन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
0 Comments