आदर्श अखाड़े का वार्षिकोत्सव 25 जुलाई को

जौनपुर। नगर के कालीकुत्ती में नागपंचमी के अवसर पर 25 जुलाई को आदर्श अखाड़ा का वार्षिकोत्सव मनाया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुए संचालक लालजी निषाद ने बताया कि वार्षिकोत्सव के अवसर पर हवन-पूजन, प्रसाद वितरण, शस्त्र प्रदर्शन एवं नगर भ्रमण कार्यक्रम काफी समय से होता चला आ रहा है लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते कार्यक्रम में काफी परिवर्तन किया गया है। जिसमें कम से कम संख्या में खिलाड़ी दो गज की दूरी का ध्यान रखते हुए कार्यक्रम करेंगे। अखाड़े का बड़ा गेट नहीं खुलेगा। चार और छः की संख्या में खिलाड़ी प्रवेश करेंगे। दर्शकों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी। अखाड़े के जूनियर खिलाड़ी ओम शुक्ला पूजा-पाठ करायेंगे।

Post a Comment

0 Comments