यूपी के इस जिले में 26 जुलाई तक LOCK DOWN



कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए यूपी के बलिया में 26 जुलाई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
बलिया । कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए यूपी के बलिया जिला प्रशासन ने जिला मुख्यालय तथा आसपास के शहरी क्षेत्रों में 26 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है।जिलाधिकारी हरि प्रताप शाही ने बताया कि बलिया शहर व आसपास के क्षेत्रों में आये दिन बड़ी संख्या में कोरोना वायरस संक्रमण के मरीज मरीज मिल रहे हैं तथा निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या जिले में अब 50 हो गई है । इसको देखते हुए जिला मुख्यालय व आस पास के शहरी क्षेत्रों में 26 जुलाई तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गयी है।
उन्होंने बताया कि इसके पहले जिले में 21 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया गया था । इसके अलावा जिले के रसड़ा तहसील मुख्यालय पर भी 23 जुलाई तक लॉकडाउन घोषित किया गया है। जिले में एक पुलिस उपाधीक्षक तथा एक निरीक्षक समेत 28 पुलिसकर्मी संक्रमित हो गए हैं । आज जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार जिले में कोविड 19 के 50 रोगी मिले हैं । इसके साथ ही जिले में कुल रोगियों की संख्या 771 हो गई है।

Post a Comment

0 Comments