खुटहन, जौनपुर। स्थानीय विकासखण्ड स्थित ओइना गांव निवासी शिक्षक और 15 वर्षों तक प्रधान रहे विमलेश कुमार शुक्ल के पुत्र आयूष शुक्ला को सीबीएसई बोर्ड की इण्टरमीडिएट (विज्ञान वर्ग) परीक्षा में 95 फीसदी अंक प्राप्त होने पर लोगों ने शुभकामना दी है। बचपन से ही होनहार आयूष ने इण्टरमीडिएट की परीक्षा लिटिल फ्लावर हाउस स्कूल वाराणसी से उत्तीर्ण की है। आयूष ने इस सफलता का श्रेय बड़े पिता डॉ. आरपी शुक्ला निवर्तमान डीन काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी, बड़ी मां सरोज शुक्ला तथा मां कनकलता शुक्ला को दिया है।
0 Comments