जौनपुर। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तीन दिवसीय आरपीएल प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत रामपुर ब्लॉक सभागार में प्रशिक्षण के प्रथम दिन 40 प्रशिक्षणार्थियों को यूनीफॉर्म किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी राजीव सिंह ने कहा कि इस प्रशिक्षण से कालीन व ऊनी दरी की बुनाई का कार्य करने वाले लाभार्थियों को प्रमाणीकरण करने का कार्य किया जा रहा है। प्रशिक्षण प्रदाता उद्योग विकास संस्थान के सचिव अमर अग्रवाल ने कहा कि उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में विशेष ट्रैड में काम करने वालों को सॉफ्ट व सेफ्टी से सम्बंधित ट्रेनिंग देकर उन्हें प्रमाणीकृत किया जाता है। इस मौके पर कौशल विकास मिशन के एमआईएस मैनेजर आशुतोष पांडेय, शिवम सिंह, उद्योग विकास संस्थान के प्रदेश समन्वयक राजीव पाठक, भीमसेन, मंगल चौहान आदि उपस्थित रहे।
0 Comments