अचानक कहा से आये इतने कोरोना पॉज़िटिव, आइये जानते है पूरा मामला

गोरखपुर
: ज़िले में लगातार कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को शहर में 16 नए केस मिले हैं। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 15 कोरोना संक्रमित मिले हैं। कुल मिलाकर ज़िले में 31 नए कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं। इसके बाद से ज़िले में संक्रमित मरीज़ों की संख्या 467 पहुंच गई है।

शहर की बात करे तो कूड़ाघाट के तीन, बसंतपुर के एक, एवीसी शाहपुर के एक, गौतम बिहार तारामंडल के एक, हुमायुपर में एक पुराना गोरखपुर में एक, मियांबाज़ार में एक, जाफरा बाज़ार में एक, पुलिस लाईन कैंट में एक, रेलवे कॉलोनी में एक, आरएन हॉस्पिटल में एक, सिद्धार्थ इन्क्लेव में एक, फातिमा हॉस्पिटल में एक संक्रमित मिला है।
इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें, तो सहजनवां के भपसा में एक, दोमहर में एक, गाहासांड एक, पिपरा वार्ड नंबर 10 में एक, पाली के जोगिया पाली में चार, सरदार नगर में तीन, इनमें रानीपार रखवा में एक, पनसरीचोटी में एक, बहिरो पिपरा चौरीचौरा में एक, कौड़ीराम के कनैल में एक, कैंपियरगंज में नेतवर बाजार में एक, पिपरौली के हरैया में एक संक्रमित मिला है। इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने की है।

Post a Comment

0 Comments