छात्र की गला घोटकर हत्या, जंगल में मिला शव

छात्र की गला घोटकर हत्या, जंगल में मिला शव

अमरोहा। दोस्त के साथ घर से गया छात्र लापता हो गया था। उसके स्वजनों ने अनहोनी की आशंका जताई थी। पुलिस ने उसके दो दोस्तों को हिरासत में लेकर पूूछताछ की तो उसकी हत्या की बात सामने आई। इसके बाद पुलिस ने देहात थानाक्षेत्र के जंगल से छात्र का शव बरामद कर लिया है।

यह मामला देहात थानाक्षेत्र के बिकनी गांव का है। यहां पर किसान परम सिंह का परिवार रहता है। उनके परिवार में पत्नी महेंद्री के अलावा तीन बच्चे हैं। इसमें एक बेटी आरती और दो बेटे वरुण व अंकित है। छोटे बेटे वरुण ने इस वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा पास की है। बताते हैं कि सोमवार सुबह पास के गांव अंबरपुर निवासी उसके दोस्त ने फोन कर वरुण के बारे में पूछा था। इसके बाद वह तीन बजे घर आया और वरुण को अपने साथ लेकर चला गया। इसके बाद वरुण घर वापस नहीं लौटा। घर न लौटने पर स्वजनों को चिंता हुई तो उसकी तलाश शुरू कर दी। काफी तलाश करने के बाद भी उसका सुराग नहीं लगा। स्वजनों ने अंबरपुर निवासी दोस्त पर वरुण को गायब करने का आरोप लगाया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दो दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, इसमें उसकी हत्या की बात सामने आई। इसके बाद आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने जंगल से वरुण का शव बरामद कर लिया है। शव को देखकर उसका गला घोंटकर हत्या किए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। शरीर पर चोट के भी निशान हैं। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। सीओ सिटी अजय कुमार ने बताया कि हिरासत में लिए गए युवकों से हत्या की वजह मालूम की जा रही है। 

Post a Comment

0 Comments