पूरे मुल्क में होगी ईद-उल-अज़हा की नमाज मौलाना खालिद रशीद
लखनऊ । ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य और ऐशबाग़ ईदगाह के ईमाम मौलाना ख़ालिद रशीद फिरंगीमहली का बयान
कहा एक अगस्त को मुल्क भर में ईद-उल-अज़हा की नमाज़ होगी और क़ुर्बानी होगी
मौलाना की अपील सरकार की गाइडलाइंस पर अमल करें
इस्लामिक सेन्टर ऑफ़ इण्डिया ने एडवाइजरी और दीगर उलेमा ने अपील जारी की है
कोविड 19 के प्रोटॉकाल पर अमल करते हुए ईदुल-उल-अज़हा का त्यौहार मनाएँ
बीमारी से सब को बचाने के लिए जहाँ क़ुर्बानी हो उस जगह को भी सेनेटाइज़ किया जाय
क़ुर्बानी के जानवर के वेस्ट को खुले में न फ़ेंका जाए
नगर निगम के जो इन्तेज़ामात है, वहाँ वेस्ट दे और ख़ून को मिट्टी में दफ़न किया जाए
क़ुर्बानी का गोश्त पैक कर के बांटा जाए और ग़रीबो को ज़रूर दिया जाए
जहाँ घरों में 4 से ज़्यादा लोग हों जमात से नमाज़ पढ़े
ख़ुत्बा न याद हो तो पहले ख़ुत्बे में सूरे फ़ातिहा और सूरे इख़लास पढ़े
दूसरे ख़ुत्बे में दुरूद शरीफ़ और अरबी की दुआ पढ़े और अल्लाह से दुआ करें मुल्क से इस बीमारी का ख़ात्मा हो
नफ़ली क़ुर्बानी यानि अपने मरहूमीन की तरफ़ या बच्चों की तरफ़ से जो लोग क़ुर्बानी कराते है वो क़ुर्बानी की जगह सदक़ा कर हालात को देखते हुए गरीबों में तक़सीम करें
0 Comments