बकरीद के मद्देनज़र संभ्रांत नागरिकों की हुई बैठक,गाइडलाइन जारी



बकरीद के मद्देनज़र संभ्रांत नागरिकों की हुई बैठक,गाइडलाइन जारी
शावेज़ आलम
कानपुर । मुस्लिम धर्म गुरुओं एवं मुस्लिम व हिन्दू समुदाय के संभ्रांत नागरिको S10 के साथ बकरीद के पावन पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से इंस्पेक्टर हरबंस मोहाल वीर सिंह व एल आई यू संजीव दीक्षित ने कोरोना आपदा को ध्यान मे रखते हुए सभी को ईद उल अजहाँ के मौके पर सामूहिक नमाज़ ना पढ़े जाने तथा प्रतिबन्धित पशुओं की कुर्बानी ना किये जाने की बात से सभी क़ो अवगत कराया ।
प्रभारी निरीक्षक वीर सिंह ने संबोधन करते कहा कोरोना खतरे के कारण बकरीद पर सामूहिक कुर्बानी नहीं की जाएगी व सामूहिक नमाज़ नहीं पढ़ी जाएगी तथा कोई भी व्यक्ति खुले मे कुर्बानी नहीं करेगा कुर्बानी बन्द स्थान पर्दे के अन्दर की जाएगी । इस मौके पर लोगों ने अवशेष डालने के लिय नगर निगम द्वारा कंटेनर रखवाने की मांग की । जिस सम्बन्घ मे L. I. U. संजीव दीक्षित ने बताया कि नगर निगम को कंटेनर रखवाने के लिय अवगत करा दिया गया ।
S10 के मेम्बरों क़ो थाना प्रभारी की सख़्त हिदायत
कोई भी S10 अपने आपको क्षेत्र का रंगबाज न समझे S10की आड़ मे कीसी का शोषण न करें पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिला कर सरकार व प्रशासन का सहयोग करते हुए सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करने क़ो अपने आस पास सभी क़ो बताए कहें गाइड लाइन का पालन न करने वालो से कीसी तरह की अभ्रता न करते हुए सम्बन्धित थाने पर शिक़ायत करें उन्के ख़िलाफ़ क़ानूनी कारवाही की जाएगी और अगर कीसी भी S10की शिक़ायत अभ्रता करते हुए आयीं तो उसकी जाँच करा कर S10की सदस्यता रद कर दि जाएगी ।
मीटिंग मे मुख्य रूप से थाना प्रभारी हरबंस मोहाल वीर सिंह.एल आई यू संजीव दीक्षित.सुतर ख़ाना चौकी प्रभारी संतोष सिंह. एस आई जुगल किशोर .एस आई जितेन्द्र जयसवाल. कांस्टेबल मुसीर. S10 मोहम्मद रफीक. गुलफाम अहमद.शमशाद खां. राजू बाल्मीक. सय्यद आरिफ़.आदर्श गुप्ता. पप्पू.मनोज वाजपई आदि मौजुद रहे ।

Post a Comment

0 Comments