अखिलेश के रडार पर जौनपुर के मठाधीश नेता,संगठन में हो सकता है बड़ा फेरबदल



अखिलेश के रडार पर आए जौनपुर के मठाधीश नेता,संगठन में हो सकता है बड़ा फेरबदल
आरिफ़ हुसैनी
जौनपुर । समाजवादी पार्टी ने जब से अपनी ज़िला संगठन की कमेटी घोषित किया तब से ज़िले में सपाइयों में असंतोष के सुर सुनाई देने लगे है । जिसकी जानकारी मिलते ही सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ज़िले के मठाधीश सपा नेताओं को अपने रडार पर ले लिया है । डैमेज कंट्रोल के लिए सपा सुप्रीमो वरिष्ठ नेताओं से ज़िले की मौजूदा कमेटी के लिए विचार विमर्श करने के लिए लखनऊ भी तलब कर सकते है । पूर्व मंत्री पारसनाथ यादव के निधन के बाद जिले में कुछ नेता पारस बनने की फिराक में लगे हुए हैं । जिसका नतीजा यह हुआ कि मौजूदा जिला समाजवादी पार्टी की कमेटी में अपने चहेतों को मलाईदार पद देकर अल्पसंख्यक समाज विशेषकर मुस्लिम समाज को नजरअंदाज कर दिया । कमेटी  जारी होने के बाद से ही जिले में असंतोष के सुर फूटने लगे । उत्तर प्रदेश सपा के अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने जिला अध्यक्ष की संस्तुति पर 51 लोगों की कमेटी जारी किया जिसमें महज़ 6 मुसलमानों को शामिल किया गया जिससे समाजवादी पार्टी के बहुसंख्यक वोटरों में असंतोष साफ देखने को मिल रहा है । यहां तक की असंतुष्ट नेताओं ने ओवैसी की पार्टी एआईएमएम में जाने की बात तक कर डाली है । इस खबर पर पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव जिले में डैमेज कंट्रोल के लिए मठाधीश नेताओं को अपने रडार पर ले लिया है सपा सुप्रीमो का साफ निर्देश है कि अब समाजवादी पार्टी में गुटबाजी की कोई जगह नहीं है और अगर कोई नेता गुटबाजी में संलिप्त रहा तो उसको बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा ।

Post a Comment

0 Comments