बहने जेल में भाइयो की कलाई पर नही बांध पाएगी राखी,जानिए क्या है व्यवस्था
जौनपुर । कोरोना संक्रमण ने आर्थिक के साथ ही सामाजिक संबंधों पर भी विराम लगाना शुरू कर दिया है। ऐसा पहली बार हो रहा है जब बहनें जेल में निरुद्ध अपने भाइयों से मिलकर उनको रक्षा सूत्र नहीं बांध सकेंगी। जेल प्रशासन ने उच्चाधिकारियों का आदेश मिलते ही बहनों को सूचित करना शुरू कर दिया है कि बंदी अपने भाइयों की कलाई अगर रक्षाबंधन पर सजाना चाहती हैं कि लिफाफे में राखी व रोली रखकर 31 जुलाई तक जेल प्रशासन को उपलब्ध करा दें। रक्षाबंधन के दिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए किसी को भी बंदियों से नहीं मिलने दिया जाएगा।
जेलों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कारागार प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है। इसी के मद्देनजर महानिदेशक कारागार ने बंदियों को संक्रमण से बचाने को रक्षाबंधन के मौके पर बहनों को जेल में बंद भाइयों से न मिलने देने का फरमान जारी किया है। इस संबंध में जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि जिन बहनों को जेल में बंद अपने भाइयों तक राखी पहुंचानी हो, वे 31 जुलाई तक लिफाफे में राखी व रोली रखकर जेल प्रशासन को उपलब्ध करा दें। लिफाफे पर अपना नाम, जेल में बंद भाई का नाम व बैरक नंबर लिखा होना चाहिए। जेल प्रशासन उन्हें रक्षाबंधन के दिन उनके भाई को उपलब्ध करा देगा।
राजकुमार जेल अधीक्षक ने बताया कि कारागार महानिदेशक का आदेश प्राप्त हो गया है। इसका सख्ती से अनुपालन करने को मातहतों को निर्देश दे दिया गया है। 31 जुलाई तक जो बहनें राखियां लिफाफे में रखकर जेल प्रशासन के पास पहुंचा देंगी, उन्हें सैनिटाइज कर रक्षाबंधन के दिन उनके भाइयों को बांधने के लिए दे दिया जाएगा। इसके लिए बहनों का सूचित किया जा रहा है।
0 Comments