प्रयागराज: ज़िले के यमुनापार इलाके में विंध्य पर्वत श्रेणी माला और बेलन नदी के किनारे बसे कोरांव तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों में शनिवार दोपहर बाद एक बार फिर कुदरत ने कहर बरपाया। भारी बारिश के दौरान वज्रपात ने छह लोगों की जान ले ली। इस हादसे में 15 लोग झुलस गए। हालांकि ज़िला प्रशासन ने गंभीर रूप से झुलसने वाले नौ लोगों की ही सूचना जारी किया है।
खेतों के काम कर रहे किसान पेड़ों के नीचे पहुंच गए
कोरांव तहसील में शनिवार दोपहर बाद लगभग तीन बजे से चार बजे के बीच तेज़ बारिश होने लगी। इससे खेतों में काम करने वाले किसान और खेतिहर मजदूर आसपास स्थित पेड़ों के नीचे पहुंच गए। ये सब खेतों में धान की रोपाई में जुटे थे। इसी बीच कई गांवों में वज्रपात हुई, जिसकी चपेट में दो दर्जन से ज्यादा लोग झुलस गए। यही नहीं छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में 35 वर्षीय केशवराम बिंद पुत्र लालचंद निवासी शास्त्री नगर, अतरी, 30 वर्षीया लीला देवी पत्नी अनिल कुमार निवासी खमरिया, 46 वर्षीय इंद्रभूषण पुत्र सम्मन निवासी डिहिया, 25 वर्षीय भारतलाल पुत्र भुवर निवासी बिरहा, 43 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र ननकऊ निवासी गेरूआडिह व 24 वर्षीया छाया देवी पत्नी सूर्यनाथ निवासी घेघासाही शामिल हैैं।
ये हैं झुलसे
छाया देवी घर के बाहर मवेशियों को हटा रही थी तब वह वज्रपात की चपेट में आईं जबकि अन्य खेतों में काम करने के दौरान वज्रपात की चपेट में आए। छाया देवी के दो बच्चे हिमांशु, दिव्यांशु व सास अनारकली पत्नी मुन्नीलाल गंभीर रूप से झुलस गईं। इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से झुलसे लोगों में नंदलाल पुत्र शिवशंकर, सीकमी व हंशराज पुत्र शिवशंकर, मोहन पुत्र सीताराम निवासीगण ग्राम अतरी, सुकम, अखिलेश पुत्र जगदंबा निवासीगण पथरताल, रविशंकर पुत्र धनुर्धारी, रमेश पुत्र भुवर निवासी तराव, कृष्णकमल तिवारी निवासी बिरहा, श्यामबाबू पुत्र कल्लू, नीरज कुमारी पुत्री ललकारी, सतीश शुक्ला निवासीगण ग्राम डीहीया शामिल हैैं। घायलों को फौरन सीएचसी कोरांव ले जाया गया, जहां से कई लोगों को निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। सीएचसी पर देर शाम तक भारी भीड़ जुटी रही।
शासन को भेजी गई रिपोर्ट
वज्रपात से छह लोगों की मौत की रिपोर्ट ज़िलाधिकारी कार्यालय की ओर से शनिवार शाम को शासन को भेजी गई। आपदा राहत प्रभारी एवं एडीएम राजस्व एमपी सिंह ने प्रदेश के राहत आयुक्त को विवरण समेत पूरी सूचना भेज दिया।
0 Comments