डॉक्टर कफ़ील की रिहाई के लिए कांग्रेस ने चलाया हस्ताक्षर अभियान



डॉक्टर कफ़ील की रिहाई के लिए कांग्रेस ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
जौनपुर । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज आलम के निर्देश पर बेगुनाह और निर्दोष 6 माह से जेल में निरुद्ध डॉक्टर क़फील के समर्थन और उनको रिहा कराने के लिए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आज 9वें दिन जौनपुर जिले के शाही अटाला मस्जिद के सामने प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक विभाग  रेयाज अहमद राज और जुझारू व संघर्षशील नेता मो0 आरिफ खान व शहर अध्यक्ष शाहनवाज खान के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया । जौनपुर  में डॉ क़फील की रिहाई की मांग को लेकर काफी उत्साह और उनकी फ़र्ज़ी गिरफ्तारी को लेकर अत्याधिक और तीव्र आक्रोश भी देखने को मिला । इस मौके पर जिला महासचिव आज़म ज़ैदी, कमर हसन दीपू, महमूद खान, मो0 फ़ैज़, कैफ राईन, अबुज़र शेख आदि के साथ सैकड़ो लोगों ने बढ़ चढ़कर उत्साह के साथ हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लियाl जौनपुर में मुस्लिम महिलाओं ने काफ़ी तादाद में हस्ताक्षर किए । गैर मुस्लिम भाइयों नें भी हस्ताक्षर अभियान में बढ़चढ़ हिस्सा लिया।

Post a Comment

0 Comments