मोस्टवांटेड विकास दुबे की तलाश में पूरे पूर्वांचल में पुलिस टीम हुई अलर्ट

गाज़ीपुर:
यूपी के मोस्टवांटेड तथा पांच लाख के इनामिया अपराधी विकास दुबे की तलाश पूरे पूर्वांचल में सरगर्मी से की जा रही है। पुलिस को आशंका है कि विकास दुबे गाज़ीपुर के रास्ते नेपाल और बिहार की सीमा में प्रवेश कर सकता है। इसे लेकर जनपद में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अनजान चेहरों पर खाकी की निगाह टिकी हुई है। सीओ नगर के नेतृत्व में शहर के आधा दर्जन से अधिक होटलों में छापेमारी के बाद उसके पोस्टर भी चस्पा किए गए। साथ ही गैर प्रांतों व जनपदों से सटे इलाकों में पुलिस टीम की गतिविधियां तेज़ कर दी गई है। इसके अलावा सभी बार्डरों पर सघन चेकिंग जारी है।

सीओ सिटी ओजस्वी चावला के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने शहर के आधा दर्जन होटलों में बुुधवार की दोपहर छापेमारी की कार्रवाई की। इसमें मुख्य रूप से श्याम होटल, नंद, अवध, रंगटाप, बिंदू समेत विभिन्न लॉजों में तलाशी अभियान चलाया गया। इस बीच होटल के रजिस्टर को खंगाला गया। साथ ही एक-एक कमरे तक की तलाशी ली गई। वहीं होटल संचालकों को हिदायत दी गई कि अगर कोई अनजान व्यक्ति होटल में आता है तो इसकी तत्काल सूचना पुलिस को दी जाए। इसके अलावा कुख्यात अपराधी का पोस्टर भी वहां लगाया। इसके अलावा गैर प्रांतों व जनपद से सटे इलाकों में जहां पुलिस ने सक्रियता तेज़ कर दी है। वहीं सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। साथ ही सीसीटीवी कैमरों से भी नज़र रखी जा रही है। वहीं रेलवे स्टेशनों व सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर चस्पा करने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
पुलिस टीम पूरी तरह से अलर्ट है। बार्डर पर चेकिंग की जा रही है। साथ ही आधा दर्जन होटलों को खंगालने के साथ सार्वजनिक स्थलों व रेलवे स्टेशनों पर विकास दुबे का पोस्टर भी चस्पा किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments