किडनैपरों ने संजीव की कर डाली हत्या,पुलिस मार रही हवा में तीर



किडनैपरों ने संजीव की कर डाली हत्या,पुलिस मार रही हवा में तीर
कानपुर । हुआ वही जिस का डर था , 22 जून को अपहृत संजीव यादव नाम के युवक की बदमाशों ने कर दी हत्या ।

कानपुर में पुलिस पर फिर उठे 

पुलिस की घोर लापरवाही से उजड़ गया एक और परिवार

इसी मामले में कानपुर की बर्रा पुलिस ने अपहृत के घर वालों से बदमाशो को दिलवा दिये थे 30 लाख रुपये ।

 पीड़ित परिवार पर झूठ बोलने का दबाव तक बनाया,मगर अपहृत को पुलिस खोज न पाई और युवक मारा गया ।

परिवार वालों ने लगाए पुलिस पर गम्भीर आरोप

पुलिस हमेशा की तरह फिर मामले की लीपा पोती में जुटी ।

Post a Comment

0 Comments