कोरोना संक्रमण की ज़द में गोरखपुर पुलिस लाइन, संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी से लोगों में दहशत

गोरखपुर:
ज़िले में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटे में पुलिस लाइन के सात कर्मचारियों के साथ 63 नए कोरोना पॉज़िटिव मिले हैं। इनमें से 36 मरीज़ शहरी इलाके और 27 मरीज़ ग्रामीण क्षेत्रों से हैं।  ज़िले में अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्‍या 754 हो गई है।  इनमें से 424 ठीक होकर घर जा चुके हैं। एक्टिव केस 313 हैं।

शहर में कोतवाली रोड से दो, पुलिस लाइंस में सात, रहमत नगर से चार, राजघाट से दो, मिर्जापुर से एक, शिवपुर से एक, बरहुआ छपिया से एक, गोकुल कॉलोनी से एक, रुदलपुर से एक, तारामंडल से दो, गीता प्रेस से एक, सदर तहसील से दो और थाना कैंट से एक मरीज़ मिला है।

पिपराइच के मुगलहा, सीएचसी और मठिया से एक, सहजनवां से एक, खोराबार के वसुंधरा इन्क्लेव से एक, मालवीय नगर से एक, हरपुर अहिरौली से एक, नंदानगर में पांच, सिघाड़िया से एक, सूबा बाज़ार से एक, कौड़ीराम के सुखना गांव से चार, डेरवा के मौलिया कोयल से एक, रावतपार बड़हलगंज से दो, लेटा घाट से एक, नेवा से एक, मलवाना से एक, तिवारीपुर बड़हलगंज से एक, चरगांवा बीआरडी से एक मरीज़ मिला है।

Post a Comment

0 Comments