ज़ैगम अब्बास कुमैल बने कांग्रेस सचिव,खुशी की लहर



ज़ैगम अब्बास कुमैल बने कांग्रेस सचिव,खुशी की लहर
जौनपुर । कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के दिशा निर्देश पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की संस्तुति पर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आज जौनपुर के युवा तेजतर्रार नेता ज़ैगम अब्बास कुमैल को कांग्रेस पार्टी का नगर सचिव मनोनीत किया है । कुमैल के मनोनयन पर जिले में खुशी की लहर है । नगर सचिव बनने की खबर जैसे ही शुभचिंतकों को मिली लोगों का बधाई देने का तांता लग गया । कुमैल ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो ने जो आज हम पर भरोसा किया है निश्चित तौर पर मिशन 2022 में तन मन से जुड़कर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के सपनों को साकार करने के लिए लोगों को कांग्रेस के प्रति जागरूक करेंगे ।

Post a Comment

0 Comments