प्रयागराज में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को लेकर जनपद के लोगों में दहशत का माहौल

प्रयागराज: ज़िले में अब कोरोना वायरस का संक्रमण तेज़ी से बढ़ रहा है। इसका प्रमाण है रोज दर्जनों की संख्‍या में मरीज़ों की संख्‍या में बढ़ाेतरी है। अब शुक्रवार को अभी तक जनपद में 31 नए संक्रमित मरीज़ मिले हैं। फिलहाल एक दिन में इतने अधिक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ों की संख्‍या पहली बार मिली है। महामारी के बढ़ते प्रकोप को लेकर जनपद के लोगों में दहशत का माहौल है।

संक्रमितों को कोविड-19 अस्‍पताल में भर्ती कराया गया

आज मिले नए मरीज़ों में दो मम्‍फोर्डगंज के हैं, जिसमें से एक की ट्रेवेल हिस्‍ट्री नहीं है। वहीं लीडर रोड, शिवकुटी, लाल बहादुर शास्‍त्री मार्ग सिविल लाइंस में दो मरीज मिले। दोनों की पूना से हवाई जहाज़ से प्रयागराज आए थे। इसी क्रम में नूरुल्‍ला रोड करेली निवासी युवक बुखार और श्‍वांस के रोग से पीडि़त था। उसे एसआरएन अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। साथ ही मुटठीगंज के मरीज़ के साथ ही कोरोना वायरस के अन्‍य संक्रमित मरीज़ों के मिलने के बाद उन्‍हें कोविड-19 अस्‍पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

Post a Comment

0 Comments