जौनपुर। लॉकडाउन के कारण घर आये प्रवासियों को अब रोजगार के लिये बाहर नहीं जाना होगा। आरपीएल ट्रेनिंग व प्रमाणीकरण के बाद वे अपना रोजगार शुरू कर सकते हैं। यह बातें मड़ियाहूं ब्लॉक के सभागार में तीन दिवसीय आरपीएल प्रशिक्षण के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अथिति खंड विकास अधिकारी राजीव कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि हर हुनरमंद को काम मिलेगा। प्रवासी हुनरमंदों को कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से प्रमाणीकृत करने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार उक्त प्रशिक्षण कराया जा रहा है। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के एमआईएस आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि आरपीएल योजना के अंतर्गत बुनकरों को टुफ्टेड विवर कोर्स के लिये तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाना है। प्रशिक्षण प्रदाता संस्था उद्योग विकास संस्थान के सचिव अमर अग्रवाल ने कहा कि यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण मुख्यतः किसी विशेष क्षेत्र के लोगों को उसी सेक्टर में उनकी कमियों को दूर करने व प्रमाणीकरण करने की प्रकिया है। इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों को यूनिफॉर्म, स्टडी मटेरियल की किट का वितरण भी किया गया। इस मौके पर कौशल विकास मिशन के एमआईएस मैनेजर शिवम सिंह, प्रशिक्षण प्रदाता उद्योग विकास संस्थान के प्रदेश समन्वयक राजीव पाठक, भीमसेन चौहान, मंगल, अनुज, अनुराग आदि उपस्थित रहे।
0 Comments