आज़म ज़ैदी को कांग्रेस ने संगठन में दिया अहम ज़िम्मेदारी,मल्हनी से चुनाव लड़ाने की सुगबुगाहट



आज़म ज़ैदी को कांग्रेस ने संगठन में दिया अहम ज़िम्मेदारी,मल्हनी से चुनाव लड़ाने की सुगबुगाहट

जौनपुर । वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आज़म ज़ैदी को आज कांग्रेस ने ज़िला महासचिव जैसा महत्वपूर्ण पद देकर पार्टी को मज़बूत करने के लिए ज़िम्मेदारी दी है । लगभग 3 दशक से कांग्रेस पार्टी में रहकर आज़म ने कई आंदोलनों में अहम भूमिका निभाकर विरोधियों को धूल चटा दी है । कांग्रेस के प्रति आज़म की सक्रियता को देखते हुए राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज़ की टीम में आज़म को दुबारा ज़िला महासचिव बनाया है । आज़म की नियुक्ति से ज़िले में खुशी की लहर है । पार्टी ने उन्हें महासचिव बनाने के साथ ही शाहगंज विधानसभा का प्रभारी भी बनाया है । वही सियासी खेमे में ये भी हलचल है कि मल्हनी विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस आज़म को अपना प्रत्याशी भी बना सकती है । सरल स्वभाव के मिलनसार आज़म ज़ैदी भी मल्हनी विधानसभा में कई वर्षों से मेहनत भी कर रहे है । हालांकि टिकट के कई और भी दावेदार है परंतु आज़म की प्रियंका गांधी से नजदीकियों की वजह से इनकी दावेदारी मज़बूत मानी जा रही है । मल्हनी विधानसभा से सपा के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री पारसनाथ यादव विधायक थे , जिनके पिछले महीने निधन हो गया । 

Post a Comment

0 Comments