जौनपुर। कलेक्ट्रेट में नायब तहसीलदार मान्धाता प्रताप सिंह को क्रेडिट एक्सेस कंपनी ने सदर तहसील में कर्मचारियों को देने के लिये मास्क व सैनिटाइजर भेंट किया। इस दौरान कंपनी के लोगों ने 75 सैनिटाइजर एवं मास्क दिया। नायब तहसीलदार श्री सिंह ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बाद भी तहसील कर्मचारी जान जोखिम में डालकर अपने स्तर से सेवा में जुटे हैं। उनकी जितनी सराहना किया जाय कम है। इस मौके पर अशोक कुमार श्रीवास्तव, राधेश्याम चौहान, रामबचन यादव, अखिलानन्द शर्मा, पवन कुमार मौर्या, रतन चन्द मौर्या, भानु प्रताप, अरविन्द मौर्या, महेन्द्र आदि मौजूद रहे।
0 Comments