शाहगंज में शांति समिति की बैठक सम्पन्न

शाहगंज, जौनपुर। आगामी त्योहार के मद्देनजर गुरुवार को कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि बकरीद पर्व पर कोई भी खुले में कुर्बानी नहीं करेगा। सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी व जानवरों का मलबा न फेंके। उन्होंने रक्षाबंधन पर्व के सम्बन्ध में कहा कि किसी भी तरह का जमावड़ा या मेले पर पूरी तरह से प्रतिबंध लागू रहेगा। दो दिन दुकानों के बन्द होने से समय को बढ़ा दिया गया है। दुकानदार शाम सात बजे तक अपनी दुकानें खोल सकते हैं। ताकि त्योहारों पर लोग अच्छे से खरीददारी कर सकें। मगर यह छूट सिर्फ शुक्रवार तक ही रहेगा। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने पांच अगस्त को अयोध्या में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति उस दिन अयोध्या की यात्रा न करें। केवल वही लोग अयोध्या जाएंगे जिनको कमेटी द्वारा निमंत्रण मिला हो। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने सुरक्षा और शांति व्यवस्था को कायम रखने का पूर्ण आश्वासन दिया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा, सीओ जितेंद्र कुमार दुबे, प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश्वर मिश्रा, चेयरमैन गीता जायसवाल, डा. आरिफ नदीम मंसूरी, शैलेश नाग, एजाज अली, मकसूद हसन, भुनेश्वर मोदनवाल, चंदन गुप्ता, विवेक अस्थाना, श्रेयांश गुप्ता, बेचन सिंह, डा. तारिक शेख, सुनील अग्रहरि, अक्षत अग्रहरि, अर्पित जायसवाल, रिजवान शाही आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments