ससुर के डाटने से विवाहिता ने खाया जहर ,मौत
हमीरपुर । राठ कोतवाली क्षेत्र के ददरी गांव में विवाहिता ने जहर खा लिया। इलाज के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मौत हो गई है। अस्पताल प्रशासन ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी है। ददरी गांव निवासी सुलोचना (28) पत्नी गोविन्द दोपहर में फोन पर बात कर रही थी। तभी खेतों से वापस लौटे ससुर जयसिंह ने बहू को डांट डपट दिया। आक्रोशित महिला ने जहर खा लिया परिजनों ने आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। जहां हालत गंभीर देख डॉक्टर आलोक ने मेडिकल कालेज उरई रेफर कर दिया। उरई ले जाने से पहले ही विवाहिता ने दम तोड़ दिया। ससुर जयसिंह ने बताया कि जब वह खेतो से निराई कर वापस लौटा तो देखा कि सुलोचना ने जहर खा लिया था जबकि उसका खेतो में जानवर चराने गया था।
0 Comments