गुंडा एक्ट का आरोपी फारुख नट जेल से फरार,मचा हड़कंप



गुंडा एक्ट का आरोपी फारुख नट जेल से फरार,मचा हड़कंप
जौनपुर । जिला बदर का उलंघन करने के आरोपी रविवार की रात जेल से फरार हो गया कैदी के भागने की खबर से जेल प्रशासन और पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच , उसकी गिरफ्तारी करने के लिए जगह जगह दबिश दी जा रही है ।
मिली जानकारी के अनुसार बीते 7 जुलाई को बख्शा थाने की पुलिस ने मुखबीर की  सूचना पर जिला बदर अपराधी 1. अनिल यादव पुत्र केदारनाथ यादव नि0 गोपालापुर थाना बक्सा जनपद जौनपुर 2. फारुख नट पुत्र दुरन नट निवासी सुंगुलपुर थाना बक्सा जनपद जौनपुर उपरोक्त को धारा 10 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम  1970 का अपराध करने के कारण  गिरफ्तार किया गया  था । दोनो को पचहटिया में बने अस्थायी जेल में बंद किया गया था । रविवार की रात फारुख नट जेल से फरार हो गया ।

Post a Comment

0 Comments