प्रयागराज: यमुनापार के करछना इलाके में शनिवार दोपहर हत्या की सनसनीखेज़ वारदात से खलबली मच गई। जमीन के विवाद में एक भाई ने दूसरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपित को गिरफतार कर लिया है।
आरोपित की जमीन पर ईंट गिराने से शुरू हुआ विवाद
करछना थानाक्षेत्र में धरवारा के पथरहिया गांव निवासी राउरदीन के दो बेटे राम बहादुर पटेल और रमेश चंद्र पटेल हैं। राम बहादुर ने अपना घर गौहनिया में भी बनवाया है। कभी-कभी वहां यहां परिवार के साथ आता है। शनिवार को रमेश चंद्र पटेल घरवाले बनवाने के लिए ईंट गिरवा रहा था। इसकी सूचना पाकर राम बहादुर भी गांव पहुंचा। उसने रमेश को मना किया कि उसकी ज़मीन पर ईंट क्यों गिरवा रहा है। इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी।
पुलिस ने आरोपित भाई को दबोचा
इसी दौरान राम बहादुर ने लाइसेंसी बंदूक से फायर कर दिया। गोली रमेश के कनपटी पर लगी और लहूलुहान होकर गिर पड़ा। आसपास के लोग फायरिंग की आवाज़ सुनकर पहुंचे तो रमेश की सांसे थम चुकी थी। हत्या की सूचना से गांव में खलबली मच गई। रमेश की मौत से घर में कोहराम मच गया। सूचना पर करछना थाना प्रभारी और सीओ मौके पर पहुंचे। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपित राम बहादुर को दबोच लिया।
0 Comments